हैलो दोस्तों आपका स्वागत है ,पिछले ब्लॉग मे मैंने कुछ लैन केबल से संबंधित कुछ सेटिंग के बारे मैं बताया था | अगर फिर भी लोकल एरिया कनेक्शन नहीं शो होता है तो आगे फिर कुछ सेटिंग अपने सिस्टम और करनी होती है ये सेटिंग कैसे करनी है ये जानकारी मै आज ईस ब्लॉग के द्वारा बताने जा रहा हु | अगर आपने अभी तक पिछला ब्लॉग नहीं पढ़ा है तो part 1 पहले पढ़ ले तो ही ये ब्लॉग आगे का समझ आएगा , तो शुरू करते है आज का अध्याय -
सबसे पहले टास्क बार के लेफ्ट साइड पे सर्च का एक आइकान दिखाई दे रहा होगा वह क्लिक करे और फिर लिखना है "Component Services " आपके सामने सर्विसेज़ दिखाई देगी जैसे कि चित्र मे दिखाया गया है -यहाँ आपको "Services " पे क्लिक करना है |
फिर सामने कुछ सर्विसेज़ दिखाई देगी वहाँ "SSDP Discovery" पे Double क्लिक करना है सामने अब उस सर्विसेज़ संबधित window दिखाई देगी उसमे अगर वो मैनुअल है तो उसे ऑटोमैटिक करके apply करना है जो कि चित्र के द्वारा दिखाया जा रही है ,
ऊसके बाद मैं कुछ और सर्विसेज़ बात रहा हूँ जिन्हे भी Automatic ही करना है -
2. UPnP Device Host
3.Function Discovery Provider Host
4.Function Discovery Rsource Publication
ऊपर दी गई सभी सेटिंग को Automitc करके Apply कर दे और फिर सभी विंडो क्लोज़ करके अपने सिस्टम को रिस्टार्ट कर ले |
अब नेटवर्क आइकान को चेक करे आपका दोनों pc शो हो रहा कि नहीं --
दोनों pc on रहने पे ही ये दिखाई देंगे और अब आप एक दूसरे से डाटा ,फाइल सब कुछ आसानी से भेज सकते है | दोस्तों अगर पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और facebook पे शेयर जरूर करे और हमारे ईस ब्लॉग को भी फ़्लो कर ले ताकि ऐसी की तकनीकी जानकारी आगे भी मिलती रहे |
Thanks To All..
Thanks To Write Us, I will Reply soon. ConversionConversion EmoticonEmoticon