RGHS (Rajasthan Government Health Scheme) पूरी जानकारी हिन्दी मे

 आर जी  अच एस क्या है -

cghs के तर्ज पर एक कैश लैश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा बजट 20-21 मे लागू कि गई योजना जिससे राजस्थान सरकार के सरकारी कर्मचारी जो कि वर्तमान मे कार्यरत है या पेंशन ले रहे है उन्हे चिरंजीवी योजना के तर्ज पे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके |

ईसके लिए कोन -कोन पात्र है 

1 । राजस्थान सरकार के माननीय मंत्री 

2. विधायक गण एवं पूर्व विधायक गण 

3. न्यायिक सेवा के न्यायाधीश जो कि वर्तमान मे सेवारत या सेवनिर्वित है 

4. पूर्ण भारत के सेवारत एवं सेवनिर्वित अधिकारी 

5. राजस्थान सरकार के सेवारत कर्मचारी पेंशनेर एवं ईन सब से जुड़े आश्रित परिवार जन इस सेवा के लाभर्ती बन सकते है |

rghs का आवेदन कैसे होगा -

इसके लिए आपके पास जन आधार आई डी  होना आवस्यक है इसके बिना आप इसमे आवेदन नहीं कर सकते |

जन आधार अब तक नहीं बनाया है तो आप पहले जन आधार बनवाले ॥ 

अगर आपका जन आधार बना हुआ है तो आपको अपनी sso id बनानी होती है ( सस ओ आई डी  कैसे बनाते है इस के लिए हमारे ब्लॉग पे पहले से आर्टिकल लिखा हुआ है आप उसे पढ़ के भी अपनी ससओ बना सकते है )

sso id से लॉगिन करे फिर सर्च बॉक्स मे rghs टाइप करे अब आपके सामने rghs कि एप दिखाई दे जाएगी |

आपको उस एप पे क्लिक करना है ,उसके बाद आप जिस श्रेणी से है उसपे क्लिक करे ,अगर आप पेंशनेर है तो आपके पास ppo नंबर ,या सेवारत कर्मचारी है तो आपके पास Employee id होनी चाहिए |

आगे कि स्क्रीन पे जन आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर दर्ज करने होंगे |उससे आगे कि लिस्ट मे आपके जन आधार से जुड़े सारे परिवार कि लिस्ट दिखाई देगी | आप जिस श्रेणी मे है उसे चुने और मेम्बर लिस्ट मे उस से रीलैशन चुने तथा अपनी id नंबर दर्ज करे फिर फाइनल सबमिट पे क्लिक करे | आपका आवेदन पूर्ण हो चुका है |

दिखाए गए चित्र के अनुसार प्रक्रिया पूर्ण करे -











Newest
Previous
Next Post »

Thanks To Write Us, I will Reply soon. ConversionConversion EmoticonEmoticon