हमारे ईमित्रसहायता ब्लॉग पे आप का स्वागत है | हमारे ईस ब्लॉग पे ई-मित्र से संबंधित सभी जानकारी फ्री मे उपलब्ध कराई जाती है |
आज के ईस आर्टिकल मे दो कंप्यूटर को लैन केबले से कैसे जोड़ा जाता है वो बताया गया है ,
ई-मित्र भाइयों को सायद ऐसी समस्या आती होगी जिसमे किसी ग्राहक के दस्तावेज या फोटो या कई प्रकार के अन्य दस्तावेज किसी दूसरे कंप्युटर मे है और काम किसी अन्य कंप्युटर पे करना है । ऐसे मे या तो दस्तावेज को दुबारा स्कैन करना होता है या फिर व्हाटसप या ईमेल या फिर पेन ड्राइव से उन्हे अपने वर्क वाले कंप्युटर मे लेना होता है , ऐसे मे समय कि भी बर्बादी और मेहनत भी बढ़ जाती है |
ये आर्टिकल पढ़ने के बाद सायद आपको ये समस्या नहीं आएगी , आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है और ठीक वेसी ही सेटिंग अपने कंप्युटर मे करना है -
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे
लैन केबल से Data ट्रान्सफर केसे करे-
इसके लिए हमें एक अच्छी क़्वालिटी की लेन केबल या Ethernet केबल कि आवस्यकता होगी जो बाजार में आसानी से मिल जाती है ,या आप ऑनलाइन भी अपने घर पे मंगवा सकते है ऊपर चित्र में दर्शाया गया है कि लेन कैसी होती है , लेन केबल के दोनों तरफ कन्नेक्टर जुड़े होते है जो हमारे लपटोंप या PC में एक स्लॉट होता है उससे कांनेक्ट किये जाते है इसी लेन केबल के द्वारा हमारे सिस्टम से एक दूसरे में डाटा ट्रांसफर किया जाता है लेन केबल की क्वालिटी पे निर्भर करता है डाटा ट्रांसेर की speed केसी रहेगी इसलिए केबल अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए |
लेन केबल से कांनेक्ट करने के बाद हमें अपने सिस्टम कि सेटिंग भी बदलनी होती है सिस्टम कि सेटिंग कैसे करनी है वो में आगे बताऊंगा|
आपको बस मेरे बताये अनुसार ही अपने कंप्यूटर में सेटिंग करनी है -
सबसे पहले स्क्रीन के निचे आपको टास्क बार के लेफ्ट में नेटवर्क के आइकॉन पे क्लिक करना है यहाँ आपको "Network & Internet Setting" का ऑप्शन दिखाई दे जायेगा या फिर आप कम्यूटर के Control Panel से Network & Internet पे क्लिक करके भी बताई गई सेटिंग कर सकते है यहाँ आपको Network and Sharing Center पे क्लिक करना है यहाँ आपको कुछ चेंज एडवांस शेयरिंग पे क्लिक करना है
आपके सामने अब कुछ नेटवर्क प्रोफाइल नजर आ रहे होंगे जैसे की home Network .Private Network etc
इन सब को बारी बारी से क्लिक करना है और चित्र में बताये अनुसार चेंज कर के Save Change करना है -
ये सेटिंग होने के बाद अब आपको आगे की सेटिंग करनी है नेटवर्क शेयरिंग सेटिंग में आपको Ethernet या Local Area Connection दिखाई दे रहा होगा या फिर आप डेस्कटॉप पे Network वाले आइकॉन पे क्लिक करके भी यहाँ पहुँच सकते है |
वहा क्लिक करने पे आपके सामने नेटवर्किंग का एक पॉप उप आएगा -
यहाँ अब आपको Internet Protocol Version 4 पे क्लिक करना है उसके बाद Properties पे क्लिक करना है अब आपके सामने एक नै विंडो आएगी जिसमे मेरे बताये अनुसार ही आपको सेटिंग करनी है दोस्तों ये सेटिंग अगर गलत करदी तो शेयरिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं करेगा -
1.Use the flowing Ip Address pe tick kare
IP Address:- 192.168.1.5
2. Subnet mask पे क्लिक करने पे ये ऑटो फिल हो जाएगी
3 .Default getway में 192.168.1.4 ( यहाँ जो IP दिया गया है ठीक वैसी ही सेटिंग हमें दूसरे कंप्यूटर पे करनी होती है फर्क सिर्फ इतना है कि उस कंप्यूटर पे default getway वाली IP को फर्स्ट IP एड्रेस और default getway में 192 .168 .1 .5 एंड IP Address में 192.168.1.4 देना होता है अवं बाकि साडी सेटिंग SAME होगी | मुझे उम्मीद है कि आप कर लेंगे |
Thanks To Write Us, I will Reply soon. ConversionConversion EmoticonEmoticon